उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा डोईवाला और हरबर्टपुर बस अड्डा, शासन से मिली मंजूरी - bus stand in dehradun

डोईवाला और हरबर्टपुर इलाके में जल्द ही लोगों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस अड्डे की सौगात मिलने वाली है. इसमें यात्रियों के लिए वेटिंग एरिया, फूड एरिया, डॉरमेट्री, बसों के लिए सर्विस लेन और यात्रियों के वाहनों के लिए अत्याधुनिक पार्किंग स्थल बनाया जाएगा.

dehradun
construction of high tech bus stand in dehradun

By

Published : Jan 30, 2021, 6:57 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के डोईवाला और हरबर्टपुर इलाके के लोगों को जल्द ही नए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस अड्डे की सौगात मिलने जा रही है. इसके तहत एमडीडीए और परिवहन निगम की ओर से तैयार किए गए बस अड्डे के कांसेप्ट प्लान को शासन स्तर से मंजूरी मिल चुकी है. जल्द ही एमडीडीए की ओर से दोनों ही जगहों पर बस अड्डे के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा.

पढ़ें-लक्सर-रुड़की मार्ग के बहुरेंगे दिन, केंद्रीय मंत्री ने किया सड़क का शिलान्यास

बता दें कि डोईवाला और हरबर्टपुर में एमडीडीए की ओर से तैयार किए जाने वाले दोनों ही बस अड्डे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. इसमें यात्रियों के लिए वेटिंग एरिया, फूड एरिया, डॉरमेट्री, बसों के लिए सर्विस लेन और यात्रियों के वाहनों के लिए अत्याधुनिक पार्किंग स्थल बनाया जाएगा.

डोईवाला और हरबर्टपुर में बस अड्डे के निर्माण को लेकर एमडीडीए के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि मुख्य सचिव ओमप्रकाश के साथ हुई बैठक में दोनों ही जगहों पर बस अड्डे के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है, वहीं दोनों ही बस अड्डों के डिजाइन ड्राफ्ट को काफी सराहा गया है. ऐसे में जल्द ही जमीनों का हस्तानांतरण होने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर बस अड्डों के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details