देहरादून:स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी दून में तैयार होने जा रही प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड ग्रीन बिल्डिंग को लेकर जल्द ही टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 11 फरवरी को होने जा रही बोर्ड बैठक में ग्रीन बिल्डिंग के लिए टेंडर आमंत्रित करने को लेकर फैसला लिया जाएगा.
देहरादून में अगले वित्तीय वर्ष से शुरू होगा ग्रीन बिल्डिंग निर्माण का कार्य - अगले वित्तीय वर्ष से शुरू होगा ग्रीन बिल्डिंग निर्माण का कार्य
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी दून में तैयार होने जा रही प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड ग्रीन बिल्डिंग को लेकर जल्द ही टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे.
पढ़ें:अमेरिकी एजेंसी ने शेयर की चमोली हादसे की लाइव 3D सैटेलाइट इमेज
बता दें कि, ग्रीन बिल्डिंग निर्माण का मुख्य उद्देश्य यह है कि एक ही बिल्डिंग में सभी सरकारी जिला स्तरीय कार्यालयों को शिफ्ट किया जाए. जिससे आने वाले समय मे आम जनता को अपने अलग-अलग कार्यों के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रीन बिल्डिंग में लगभग 25 से ज्यादा जिला स्तरीय कार्यालय शिफ्ट किए जाएंगे. इसमें कलेक्ट्रेट के सभी कार्यालय और विकास भवन से संबंधित सभी कार्यालय शिफ्ट होंगे.