भोगपुर से नावाकोट डिम्मर के लिए बन रही पक्की सड़क डोईवाला: पहाड़ी क्षेत्र भोगपुर से नावाकोट डिम्मर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. विधायक बृजभूषण गैरोला ने निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया. दो करोड़ 32 लाख की लागत से इस सड़क का निर्माण होगा. वर्षों बाद पहली बार बन रही पक्की सड़क को देखकर ग्रामीणों में खुशी की लहर है.
पक्की सड़क बनने से गांव वालों में खुशी: डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भोगपुर से नावाकोट डिम्मर मोटर मार्ग के बनने से ग्रामीणों की सड़क की समस्या दूर होने जा रही है. डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद मोटर मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया. विधायक बृजभूषण गैरोला ने बताया कि यह मार्ग अभी तक कच्चा मार्ग था. ग्रामीणों को आने-जाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता था. अब यह मार्ग बनने जा रहा है. 2 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से सवा तीन किलोमीटर का यह मार्ग बनेगा. कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग इस मार्ग का निर्माण कार्य करेगा.
सड़कों को लेकर खुशखबरी: वहीं विधायक बृजभूषण गैरोला ने बताया कि इस मार्ग के अलावा भोगपुर इठरना मार्ग का निर्माण कार्य भी जल्दी शुरू हो जाएगा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत भोगपुर इठरना का 9 किलोमीटर लंबा मोटर मार्ग भी जल्दी बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं दूसरा मार्ग धारकोट लडवा कोट मार्ग का निर्माण कार्य भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत किया जाएगा. विधायक बृजभूषण गैरोला ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी की घोषणा में शामिल कंडोली मार्ग का प्रथम चरण का कार्य भी स्वीकृत हो गया है. इसकी डीपीआर भी तैयार हो गई है. कुछ समय बाद इस मार्ग पर भी कार्य शुरू हो जाएगा.
कच्चे मार्ग से परेशान थे लोग: बागी के ग्राम प्रधान अजीत सिंह ने बताया कि वर्षों से यह मार्ग कच्चा मार्ग था. ग्रामीणों को आने-जाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता था. बरसात के समय तो हालात बद से बदतर हो जाते थे. भोगपुर इठरना गडुल के लोग इस मार्ग के बनने से बेहद खुश हैं. लोग मुख्यमंत्री और विधायक का धन्यवाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बनने से इठारना की दूरी भी चार से पांच किलोमीटर कम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Road: भंडारी गांव की महिलाओं ने उठाया फावड़ा, सरकार से निराश होकर खुद बना रही हैं सड़क