देहरादून:उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क (corbett national park ramnagar) में ढिकाला जोन (dhikala zone) वन्यजीवों की मौजूदगी के चलते बेहद संवेदनशील है. यही कारण है कि दशकों से इस क्षेत्र में कंक्रीट की एक दीवार तक नहीं बनी है, लेकिन कुछ लोगों के हौसले तो देखिए कि इस क्षेत्र में मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के लिए एक आलीशान बंगला तैयार किया जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि इतने बड़े बंगले को बनाने के लिए बजट कहां से आया, न तो यह पता चल पा रहा है और न ही मंजूरी देने वाले शख्स की जानकारी सामने आ पाई है.
कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन कानूनों के तहत किसी तरह के निर्माण पर पूरी तरह से पाबंदी है. बावजूद इसके नेशनल पार्क के ढिकाला क्षेत्र में बंगला बनाए जाने की खबर ने वन विभाग में हड़कंप मचा दिया है. यूं तो इससे जुड़े अधिकारी इसे डायरेक्टर हट की मरम्मत बता कर नियमों के लिहाज से ही निर्माण करने की बात कह रहे हैं. लेकिन हकीकत यह है कि सालों से टूटा छोटा सा हट एक बड़े आलीशान बंगले के रूप में तैयार कर लिया गया है.
पढ़ें-कॉर्बेट पार्क पर दबाव होगा कम, अब फाटो रेंज में सफारी का आनंद ले सकेंगे पर्यटक
मामला प्रकाश में आते ही प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने इसकी जानकारी शासन को दी तो शासन ने इस पर फौरन अधिकारी नामित कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि कॉर्बेट में बने इस आलीशान बंगले को मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के लिए तैयार किया जा रहा है और अब तक इसका एक बड़ा स्वरूप भी तैयार कर लिया गया है. लेकिन इसकी मंजूरी किसने दी और इसके लिए बजट की व्यवस्था कहां से की गई, इसका पता नहीं लग पा रहा है. हालांकि मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग इस पर अपनी ही सफाई दी.