उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सौंग नदी पर पुल निर्माणकार्य में आई तेजी, कुंभ मेले तक हो जाएगा तैयार

डोइवाला की सौंग नदी पर पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. वहीं, एटलस कंपनी के सीनियर एचआर मैनेजर लोकेश सिंह देशवाल ने कहा कि 6 महीने में पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

सोंग नदी पर पुल निर्माण में तेजी.

By

Published : Aug 16, 2019, 11:32 PM IST

डोइवाला:हरिद्वार में आगामी कुंभ मेले के मद्देनजर डोइवाला की सौंग नदी पर पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जिससे आने वाले समय में स्थानीय लोगों और पर्यटकों को जाम से राहत राहत मिलेगी. वहीं, एटलस कंपनी के सीनियर एचआर मैनेजर लोकेश सिंह देशवाल ने कहा कि बरसात के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन 6 महीने में पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

सोंग नदी पर पुल निर्माण में तेजी.

देहरादून के मोहकमपुर से लेकर हरिद्वार तक हाईवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. आगामी कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए कार्यदायी संस्था द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है. डोईवाला में मोहकमपुर से लेकर लालतप्पड़ तक एटलस कंपनी द्वारा कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें:CCTV कैमरे में गोली मारते कैद हुए बदमाश, देखें वीडियो

वहीं, एटलस कंपनी के सीनियर एचआर मैनेजर लोकेश सिंह देशवाल ने कहा कि बरसात के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निर्माण कार्य के लिए मिट्टी मिलने में भी परेशानी आ रही है. आगामी कुंभ मेले को देखते हुए डोइवाला की सौंग नदी और मियांवाला में फ्लाईओवर का काम तेजी से किया जा रहा है.जोकि लगभग 6 महीने के अंदर पूरा हो जाएगा. साथ ही कहा कि मियांवाला में फ्लाईओवर के निर्माण से आम जनता को जाम से राहत मिलेगी.

लोकेश ने कहा कि डोइवाला के सौंग नदी पर बनने वाला पुल लच्छीवाला हाईवे में मिल जाएगा. जिससे हरिद्वार, ऋषिकेश और जोली ग्रांट एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. साथ ही सफर करने वाली दूरी भी कम हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details