उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: एटलस कंपनी के अधिकारी पहुंचे भानियावाला, ग्रामीणों की समस्याओं को होगा समाधान

सीएम के ओएसडी ने अधिकारियों को मौका मुआयना कर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिये थे.

Doiwala
CM के OSD ने दिए निर्देश

By

Published : Dec 23, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 3:08 PM IST

डोईवाला:हरिद्वार रोड पर रह रहे सैकड़ों ग्रामीणों ने सीएम के ओएसडी धीरेंद्र पंवार के सामने अपनी समस्या रखी थी. जिस पर सीएम के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने एनएच के अधिकारियों को मौके पर जाकर समाधान करने के निर्देश दिए थे. वहीं, आज एनएच की कार्यदायी संस्था एटलस के अधिकारियों ने मौके पर जाकर समस्याओं को देखा और जल्द समाधान का भरोसा दिलाया.

बता दें कि बीते दिनों हरिद्वार रोड पर भानियावाला के पास रह रहे सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पंवार के सामने रखा था. जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि फोरलेन के बनने से उनके संपर्क मार्ग खत्म हो गए और चार स्कूल में आने जाने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, ग्रामीणों को भी कई किलोमीटर का लंबा सफर तय करके अपने घर पहुंचना पड़ रहा है. ग्रामीणों का आरोप था कि एनएच के अधिकारी उनकी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं. जिस पर सीएम के ओएसडी ने अधिकारियों को मौके पर जाकर समाधान करने के निर्देश दिए थे. ऐसे में आज मौके पर पहुंचकर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को देखा और जल्द समाधान का भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें :डोईवाला: BSF ट्रेनिंग सेंटर में फिर से शुरू होगी एडवेंचर गतिविधियां

एनएच के कार्यदाई कंपनी एटलस के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों ने जो भी समस्या उनके सामने रखी है, उसका जल्द ही समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है. साथ ही छात्र-छात्राओं को भी स्कूल आने जाने में दिक्कत ना हो. उसका समाधान भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 23, 2020, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details