उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: कृषि, पशुपालन में आर्थिक सुधार के लिए कैबिनेट की उपसमिति का गठन - Constitution of cabinet sub-committee for economic

कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और दुग्ध व्यवसाय से जुड़े लोगों को मौसम की मार के साथ लॉकडाउन से हुए नुकसान से उभारने के लिए उप-समिति का गठन किया गया है.

sub-committee-for-economic-reform-in-agriculture-animal-husbandry
आर्थिक सुधार के लिए कैबिनेट की उपसमिति का गठन

By

Published : May 5, 2020, 8:28 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और दुग्ध व्यवसाय से जुड़े लोगों को मौसम की मार के साथ-साथ लॉकडाउन से हुए नुकसान से उभारने के लिए मंत्रिमंडल की एक उप-समिति का गठन किया गया है. इस समिति के अध्यक्ष कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को बनाया गया है. साथ ही दो अन्य राज्य मंत्री और शासन से उच्च अधिकारियों को इस समिति में सदस्य बनाया गया है.

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीते माह में भारी वर्षा और ओलावृष्टि के कारण कृषि में हुए नुकसान के साथ-साथ बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन और दुग्ध व्यवसाय में हुए आर्थिक नुकसान के आकलन और फिर से इन्हें मजबूत बनाने के लिए मंत्रिमंडल की एक उप-समिति का गठन किया गया है.

आर्थिक सुधार के लिए कैबिनेट की उपसमिति का गठन

ये भी पढ़ें:भगवान बदरी विशाल के लिए सुहागिनों ने निकाला तिल का तेल, 15 मई को खुलेंगे कपाट

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि इस समिति में राज्यमंत्री धन सिंह रावत और राज्यमंत्री रेखा आर्य को भी सदस्य बनाया गया है. साथ ही मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव को भी सदस्य बनाया गया है. जल्द ही इस समिति की बैठक होगी और समिति अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी. जरूरत पड़ने पर किसी एक्सपर्ट को भी इस समिति में शामिल किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details