देहरादून: प्रदेश में कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और दुग्ध व्यवसाय से जुड़े लोगों को मौसम की मार के साथ-साथ लॉकडाउन से हुए नुकसान से उभारने के लिए मंत्रिमंडल की एक उप-समिति का गठन किया गया है. इस समिति के अध्यक्ष कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को बनाया गया है. साथ ही दो अन्य राज्य मंत्री और शासन से उच्च अधिकारियों को इस समिति में सदस्य बनाया गया है.
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीते माह में भारी वर्षा और ओलावृष्टि के कारण कृषि में हुए नुकसान के साथ-साथ बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन और दुग्ध व्यवसाय में हुए आर्थिक नुकसान के आकलन और फिर से इन्हें मजबूत बनाने के लिए मंत्रिमंडल की एक उप-समिति का गठन किया गया है.