देहरादून: विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में बोर्ड परीक्षा में डयूटी दे रहे एक पुलिसकर्मी को अचानक हार्ट अटैक आ गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल सिपाही को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, सिपाही राकेश कैंतूरा विकासनगर कोतवाली में तैनात था. कैंतूरा मूल रूप से नैनबाग का रहने वाला है, जो 2011 में पुलिस में भर्ती हुआ था. बुधवार को उसकी ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगी थी. तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई है और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.