उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के प्रत्यक्ष चुनाव पर विचार, मंत्री महाराज ने कमेटी का किया गठन - ब्लॉक प्रमुख के प्रत्यक्ष चुनाव

धामी सरकार प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के प्रत्यक्ष चुनाव कराए जाने पर विचार कर रही है. पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को एक कमेटी का गठन किया है, जो इस पर एक रिपोर्ट तैयार करेंगी.

cabinet minister satpal maharaj
cabinet minister satpal maharaj

By

Published : May 30, 2022, 10:22 PM IST

देहरादून:पंचायतों को सशक्त करने की दिशा में पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार और बड़ा निर्णय लिया है. उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के प्रत्यक्ष चुनाव कराए जाने को लेकर हाई पावर कमेटी के गठन कर दिया है.

प्रदेश में पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मंत्री सतपाल महाराज ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख के प्रत्यक्ष चुनाव कराए जाने, उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 की नियमावली के गठन, संविधान की 11वीं अनुसूची में वर्णित 29 विषयों का हस्तांतरण और पंचायती राज एवं जिला पंचायत के अलग-अलग संवर्गों के मर्जर किए जाने से संबंधित प्रकरणों पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए हाई पावर कमेटी का गठन किया है. कमेटी एक महीने के अंदर मंत्री सतपाल महाराज को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
पढ़ें-चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की मौत पर सरकार ने जताई चिंता, यात्रियों को आराम करने की सलाह

पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश पर सचिव पंचायती राज नितेश कुमार झा ने हाई पावर कमेटी का गठन करते हुए पंचायती राज निदेशक बंशीधर तिवारी को कमेटी का अध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा संयुक्त निदेशक राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी, उप निदेशक मनोज तिवारी, सेनि. अपर सचिव (वित्त सेवा), पीएस खरे, सेनि. संयुक्त सचिव विधायी विभाग, उत्तराखंड शासन/ वरिष्ठ अधिवक्ता डा. एनके पंत को कमेटी का सदस्य और संयुक्त सचिव पंचायतीराज ओंकार सिंह को कमेटी का सदस्य सचिव बनाया गया है.

उप समिति में ओंकार सिंह संयुक्त सचिव पंचायती राज विभाग उत्तराखंड शासक समन्वयक के रूप में नामित रहेंगे. पंचायती राज मंत्री ने कहा कि सभी प्रकरणों के संबंध में समिति अपनी रिपोर्ट एक माह के भीतर शासन को उपलब्ध कराएगी और गैर विभागीय सदस्यों के पारिश्रमिक मानदेय के निर्धारण का प्रस्ताव निदेशक पंचायती राज द्वारा शासन को उपलब्ध कराया जाएगा.
पढ़ें-कोरोना काल में सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को दोबारा मिलेगी नौकरी, धामी सरकार का बड़ा फैसला

बता दें कि इससे पूर्व पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश पर क्षेत्र पंचायत प्रमुखों को विकास खंड अधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्षों को मुख्य विकास अधिकारी व अपर मुख्य अधिकारी की वार्षिक चरित्र प्रविष्टि में अंकन करने (एसीआर) का अधिकार भी दिया गया था. आज एक और बड़ा निर्णय लेते हुए पंचायती राज मंत्री महाराज ने ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव प्रत्यक्ष रूप से कराने की संभावनाओं को देखते हुए एक हाई पावर कमेटी का भी गठन कर दिया है, जो कि एक माह में इस विषय पर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details