देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी क्रम में उत्तराखंड कांग्रेस वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही है. वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के साथ ही सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में जुट गई है. वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के वर्चुअल सम्मेलन पर सियासत भी गर्म होने लगी है. जहां एक ओर भाजपा कांग्रेस पर नकल करने का आरोप लगा रही है. वहीं, कांग्रेस के इस वर्चुअल सम्मेलन को भाजपा की वर्चुअल रैली से इतर बता रही है.
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही भाजपा के कार्य करने के तरीकों की नकल करती आई है, पर वह कभी इसमें सफल नहीं हो पाती है. क्योंकि नकल करने के लिए भी अक्ल चाहिए होती है.
पढ़ें-जीबी पंत कृषि विवि के वैज्ञानिकों की मेहनत लाई रंग, गेहूं की ये प्रजाति बीमारियों को करेगी दूर
इसके अलावा संगठन का ढांचा और परस्पर सहयोग भी कामों को सफल करने के लिए भी जरूरी है, जो कांग्रेस के पास बिल्कुल नहीं है. उन्होंने कहा कोरोना काल में कांग्रेस ने भाजपा की नकल करते हुए जितने भी कदम उठाए वो उन सभी में फेल हो रही है.