विकासनगर: विधानसभा क्षेत्र में पेयजल किल्लत इन दिनों काफी बढ़ गई है. ऐसे में क्षेत्र के लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर कांग्रेस की राहुल प्रियंका गांधी सेना की ओर से जल संस्थान कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जल संस्थान के सहायक अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा गया.
विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में कई जगह पेयजल की समस्या बनी हुई है. गर्मी भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस की राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने उत्तराखंड जलकल कार्यालय में प्रदर्शन कर नारेबाजी की. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पेयजल किल्लत बनी हुई है, लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.