उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करन माहरा का एक साल पूरे होने पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न,आतिशबाजी कर मिष्ठान किया वितरित - कांग्रेसियों ने मनाया जश्न

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का एक साल पूरा होने पर तमाम कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें बधाई दी. साथ ही उनके एक साल के कार्यकाल को काफी अच्छा बताया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि करन माहरा कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 9:32 AM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बीते दिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के एक साल पूरे होने पर जमकर जश्न मनाया. साथ ही आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया. इस मौके पर तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को बधाई भी दी और उनके एक साल के कार्यकाल की जमकर तारीफ की.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर करन माहरा को हार्दिक शुभकामनाएं दी. साथ ही कांग्रेस कमेटी ने सोशल मीडिया पर 10 अप्रैल से 17 अप्रैल तक प्रदेश भर में 'एक साल बेमिसाल' पखवाड़े के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इसमें पार्टी के सभी नेता और पदाधिकारी और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर करन माहरा की ओर से किए गए एक वर्ष के कार्यकाल के वीडियो द्वारा प्रचार-प्रसार करेंगे. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव में लगातार पार्टी हार का मुंह देख रही थी, ऐसे में चुनाव लड़े हुए प्रत्याशी और कार्यकर्ता हताश और निराश हो चुके थे. इन विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पदभार संभाला. साथ ही पार्टी में जोश भरने का काम किया.
पढ़ें-फिर सुर्खियों में जसपुर विधायक आदेश चौहान, कानूनगो ने लगाया अभद्रता और गाली गलौच करने का आरोप

उन्होंने सरकार को विभिन्न जन विरोधी मुद्दों पर घेरने का काम किया. उन्होंने चुनौतियों को स्वीकार किया और संगठन को आगे बढ़ाने का काम किया. वहीं करन माहरा ने कहा कि पार्टी की सफलता में ही मेरी सफलता भी निहित है. पार्टी जनहित के मुद्दों के लिए लगातार संघर्षरत हैं और आगे भी सरकार को घेरने का काम करेगी. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के एक साल पूरा होने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान में जब महंगाई, बेरोजगारी और बिगड़ती कानून व्यवस्था से आम जनमानस निराश है, उन्हें करन माहरा का साथ मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details