ऋषिकेश: तीर्थनगरी में लगातार आवारा पशु की वजह से हादसे हो रहे हैं. जिसे देखते हुए ऋषिकेश में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निगम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा इस लापरवाही की वजह से अभी तक कई लोगों की जान जा चुकी है.
दरअसल, बीते रोज दो आवारा पशुओं की आपसी भिड़ंत की वजह से एक मासूम की जान चली गई. इतना ही नहीं इससे पहले भी ऋषिकेश में आवारा पशुओं की वजह से कई बड़े हादसे हो चुके हैं. आवारा पशुओं की वजह से हो रहे हादसों को देखते हुए आज ऋषिकेश में नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका.
पढ़ें-पारंपरिक खड़ी होली को घर-घर पहुंचा रहे युवा होल्यार, बिखेर रहे अनोखी छटा