उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने नगर निगम का पुतला फूंका, पीड़ित परिवार को मुआवजे की कही बात - Congress protest in Rishikesh

मासूम की मौत के बाद ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने नगर निगम का पुतला फूंका.

congressmen-burnt-effigy-of-rishikesh-municipal-corporation
कांग्रेसियों ने नगर निगम का पुतला फूंका

By

Published : Mar 28, 2021, 6:57 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में लगातार आवारा पशु की वजह से हादसे हो रहे हैं. जिसे देखते हुए ऋषिकेश में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निगम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा इस लापरवाही की वजह से अभी तक कई लोगों की जान जा चुकी है.

कांग्रेसियों ने नगर निगम का पुतला फूंका

दरअसल, बीते रोज दो आवारा पशुओं की आपसी भिड़ंत की वजह से एक मासूम की जान चली गई. इतना ही नहीं इससे पहले भी ऋषिकेश में आवारा पशुओं की वजह से कई बड़े हादसे हो चुके हैं. आवारा पशुओं की वजह से हो रहे हादसों को देखते हुए आज ऋषिकेश में नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका.

पढ़ें-पारंपरिक खड़ी होली को घर-घर पहुंचा रहे युवा होल्यार, बिखेर रहे अनोखी छटा

कांग्रेसियों का कहना है कि ऋषिकेश में लगातार आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. उनकी वजह से लगातार हादसे भी हो रहे हैं, मगर नगर निगम इसके लिए कोई सही इंतजाम नहीं कर रहा है.

पढ़ें-भारत बंद के साथ आंदोलन तेज करेंगे किसान, नए कृषि कानूनों का करेंगे होलिका दहन

साथ ही उन्होंने कहा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. कांग्रेसियों ने कहा कि पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाये. अगर ऐसा नहीं होता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details