उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा पर मुकदमा दर्ज करने के विरोध में कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला - देहरादून हिंदी समाचार

हरीश रावत पर एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेसियों में खासा आक्रोश है. जिसको लेकर कांग्रेसियों ने कड़ा विरोध जताते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये और प्रधानमंत्री मोदी का पुतला भी दहन किया.

कांग्रेसियों में खासा आक्रोश

By

Published : Oct 24, 2019, 9:43 PM IST

देहरादून:राजधानी में पूर्व सीएम हरीश रावत पर मुकदमा दर्ज होने के बाद सियासत गरमा गई है. हरदा पर एफआईआर दर्ज किए जाने से नाराज सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ऐश्ले हॉल चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया औऱ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. वहीं कांग्रेसियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे भी लगाये.

कांग्रेसियों में खासा आक्रोश

बता दें कि हरीश रावत पर एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेसियों में खासा आक्रोश है. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने केंद्र सरकार और सीबीआई को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर बीजेपी सरकार ने हरीश रावत को परेशान करने की कोशिश की तो पार्टी के सभी कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन करेंगे. वहीं धस्माना ने कहा कि, जो घटना घटित ही नहीं हुई, उसका मुकदमा आखिर कैसे दर्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में डेंगू का कहर जारी, BJP नेता की इलाज के दौरान हुई मौत

वहीं, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, दरअसल बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अगर कोई अपनी आवाज उठाता है तो उसकी आवाज को ऐसे ही दबा दिया जाता है. कांग्रेस ने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीजेपी किसी को परेशान करने की कोशिश करती है तो सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता जेलो भरो आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details