देहरादून:राजधानी में पूर्व सीएम हरीश रावत पर मुकदमा दर्ज होने के बाद सियासत गरमा गई है. हरदा पर एफआईआर दर्ज किए जाने से नाराज सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ऐश्ले हॉल चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया औऱ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. वहीं कांग्रेसियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे भी लगाये.
बता दें कि हरीश रावत पर एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेसियों में खासा आक्रोश है. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने केंद्र सरकार और सीबीआई को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर बीजेपी सरकार ने हरीश रावत को परेशान करने की कोशिश की तो पार्टी के सभी कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन करेंगे. वहीं धस्माना ने कहा कि, जो घटना घटित ही नहीं हुई, उसका मुकदमा आखिर कैसे दर्ज किया जा सकता है.