देहरादून: भाजपा संगठन मंत्री के प्रदेश भ्रमण के दौरान कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर गंभीर नहीं है. दोहरे मापदंडों के चलते आज भाजपा के कई नेता कोरोना संक्रमित हैं. बावजूद इसके बीजेपी अपनी संगठनात्मक गतिविधियां और भ्रमण कार्यक्रमों को जारी रखे हुए है.
बता दें कि भाजपा द्वारा प्रदेश में संगठनात्मक गतिविधि को बढ़ाते हुए प्रदेश महामंत्रियों को गढ़वाल और कुमाऊं भ्रमण पर भेजा गया था. जिसके बाद एक प्रदेश महामंत्री की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके दौरे को रद्द किया गया. हालांकि इस दौरे को रद्द किए जाने का कारण और भाजपा द्वारा खराब मौसम और अवरुद्ध मार्गों की वजह दी गई थी. वहीं बीते दिन भाजपा प्रदेश महामंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार. ये भी पढ़ें:गांव में सड़क नहीं, प्रसव के दौरान कई किमी पैदल चलने को मजबूर महिलाएं
भाजपा महामंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कांग्रेस अब भाजपा पर हमलावर हो चुकी है. कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि भाजपा सरकार कोरोनाकाल में विफल हो चुकी है. पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराई हुई हैं. वही कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि यह भाजपा के दोहरे मापदंड का ही नतीजा है. कांग्रेस के किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधियां करने पर मामले दर्ज किए जाते हैं, लेकिन भाजपा खुद अपने राजनीतिक क्रियाकलापों में लगी हुई है. यही कारण है कि आज लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा कांग्रेस से नहीं बल्कि भाजपा से है.
वहीं सत्तापक्ष की बात करें तो शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस कोरोनाकाल में लगातार लोगों को बरगलाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाया जाना किसी राजनीति का मानक नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भी कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही कहा कि कोरोना कांग्रेसियों के दिमाग में घर कर चुका है. इसी के चलते इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.