देहरादूनःअंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा, महंगाई और भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सचिवालय कूच किया. प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी शामिल हुए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे नाराज कांग्रेसियों ने बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया. वहीं, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा.
मिर्च का स्प्रे करने का आरोपःबता दें कि आज यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सचिवालय कूच किया. कांग्रेसियों ने सचिवालय घेराव करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मिर्च के स्प्रे करने पड़े.
वहीं, बैरिकेडिंग की मदद से पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले ही रोक दिया और हिरासत में ले लिया. कांग्रेसियों का कहना है कि वो लगातार जमीन से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहेंगे.
ये भी पढ़ेंःयुवाओं को BJP कार्यालय का चौकीदार बनाने के लिए है अग्निपथ योजना, सत्ता में आने पर कांग्रेस करेगी रद्द- गणेश