देहरादून:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज देहरादून दौरे पर हैं. उनके इस दौरे का कांग्रेस पार्टी ने कड़ा विरोध किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ जमकर नारे लगाए और बीजेपी सरकार पर प्रदेश की जनता से किए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया.
बड़ी तादाद में कांग्रेसी देहरादून के गांधी पार्क में एकत्रित हुए और घंटाघर की तरफ मार्च निकाला. इस दौरान बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों पर विरोध स्वरूप काली पट्टी भी बांध रखी थी. कांग्रेसियों ने कहा कि राज्य में आई आपदा में केंद्र से कोई मदद न मिलने और बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर उनका यह प्रदर्शन है.
अमित शाह के दौरे का विरोध. इस बीच पुलिस ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कांग्रेसी नेताओं को धारा चौकी के पास गिरफ्तार कर लिया और सुद्दोवाला जेल भेज दिया. प्रदर्शन में शामिल पूर्व विधायक राजकुमार ने भी केंद्र गृहमंत्री अमित शाह के दौरे का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर प्रदेश की जनता से किए गए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया.
पढ़ें-'मुख्यमंत्री घस्यारी योजना' का शुभारंभ, गृहमंत्री शाह का हरीश रावत पर जबरदस्त हमला
वहीं, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा का कहना है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का हवाई दौरा किया था, और जनता से कई वादे किए थे, लेकिन उन वादों को उन्होंने पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा आई हुई है लेकिन भाजपा के लोग चुनावी राजनीति करने में लगे हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि केंद्रीय गृहमंत्री ने जो वादे प्रदेश की जनता से किए थे, उन्हें पूरा करें और आपदाग्रस्त क्षेत्र में प्रभावित लोगों को मुआवजा और राहत देने का कार्य करें.