देहरादून: कांग्रेस ने कोरोना ड्यूटी पर तैनात उपनल कर्मचारियों और पीआरडी जवानों के वेतन भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को एक पत्र भेजा है. दरअसल उत्तराखंड में सरकारी कोविड अस्पतालों, कोविड केयर सेंटरों और कॉल सेंटरों में तैनात उपनल कर्मचारियों और पीआरडी जवानों के सामने वेतन का संकट खड़ा हो गया है, ऐसे में कांग्रेस ने इन कर्मचारियों को जल्द वेतन भुगतान किए जाने का मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से आग्रह किया.
कांग्रेस ने सीएम को पत्र भेजकर इस बात पर अफसोस जाहिर किया है कि सभी जिम्मेदार अधिकारी और मंत्री यह जानते हैं कि उपनल के करीब 5 से 6 हजार कर्मियों को बीते 3 माह से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. इसी तरह प्रांतीय रक्षक दल के कई जवान कोविड ड्यूटी में तैनात हैं, उनमें से कई जवानों को 3 माह का और अधिकांश को 2 माह का वेतन नहीं मिला है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को लिखे पत्र में तत्काल इन कर्मचारियों का रुका वेतन अवमुक्त किए जाने का आदेश पारित कर समस्याओं का समाधान करने की मांग की है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर कांग्रेस 19 मई से 25 मई तक 62 रक्तदान शिविर लगाएगी. कोरोना काल में कांग्रेस ने कोरोना मरीजों और उनके परिजनों की हर संभव सहायता करने का संकल्प लिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की है.प्रीतम सिंह ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भाग लेने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:7019 मरीजों ने कोरोना को दी मात, 4785 नए मामले आए सामने, 79 हार गए जिंदगी की जंग
वहीं, आम आदमी पार्टी ने सरकार से प्रदेश के सभी जिलों में बच्चों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग की है. आप पार्टी का कहना कि बच्चों में बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक है. ऐसे में सरकार तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाए. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी का कहना है कि संक्रमण की दूसरी लहर में प्रदेश के युवाओं और उम्रदराज लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में छोटे बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है.