उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए वॉर्डों में कॉमर्शियल टैक्स लगाने के विरोध में कल कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

नगर निगम में शामिल नए वॉर्डों पर कॉमर्शियल टैक्स लगाया गया है. इसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए उतरने जा रहे हैं.

Dehradun
कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन

By

Published : Apr 4, 2021, 5:43 PM IST

देहरादून: नगर निगम में नए वॉर्डों के शामिल होने के बाद उन वॉर्डों में कॉमर्शियल टैक्स लगाया जा रहा है. इसके विरोध में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम में धरना प्रदर्शन करेंगे.

कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन

महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार ने 40 नए वॉर्डों को शामिल किया है, जो पहले ग्राम सभाएं हुआ करती थीं. उस समय भाजपा सरकार ने लोगों को आश्वस्त किया था कि 10 सालों तक नवगठित वॉर्डों से किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा, लेकिन अब नए वॉर्डों में कॉमर्शियल टैक्स लागू कर दिया गया है. ऐसे में प्रश्न ये उठता है कि उस समय किसी तरह का टैक्स नहीं लेने की बात कही गई थी तो फिर उन नए वॉर्डों पर कॉमर्शियल टैक्स क्यों लगाया जा रहा है?

ये भी पढ़ें: शिकार के दौरान युवक की गोली से मौत, दहशत में तीन अन्य लोगों ने जहर खाकर दी जान!

दरअसल, साल 2018 में भाजपा सरकार ने नगर निगम देहरादून में 40 नए वॉर्ड शामिल किए थे, उस दौरान ग्राम वासियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम सभाओं को नगर निगम में शामिल किए जाने का विरोध किया गया था. तब सरकार ने आश्वासन दिया था कि 10 सालों तक नए वॉर्डों से किसी भी प्रकार का कोई कर नहीं लिया जाएगा, लेकिन सरकार ने 40 नए वॉर्डों में कॉमर्शियल टैक्स लागू कर दिया है. इसी को लेकर कांग्रेस सोमवार को सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए उतर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details