देहरादून: नगर निगम में नए वॉर्डों के शामिल होने के बाद उन वॉर्डों में कॉमर्शियल टैक्स लगाया जा रहा है. इसके विरोध में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम में धरना प्रदर्शन करेंगे.
महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार ने 40 नए वॉर्डों को शामिल किया है, जो पहले ग्राम सभाएं हुआ करती थीं. उस समय भाजपा सरकार ने लोगों को आश्वस्त किया था कि 10 सालों तक नवगठित वॉर्डों से किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा, लेकिन अब नए वॉर्डों में कॉमर्शियल टैक्स लागू कर दिया गया है. ऐसे में प्रश्न ये उठता है कि उस समय किसी तरह का टैक्स नहीं लेने की बात कही गई थी तो फिर उन नए वॉर्डों पर कॉमर्शियल टैक्स क्यों लगाया जा रहा है?