मसूरी:कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मसूरी में पर्यटकों की लगातार बढ़ रही आमद पर चिंता व्यक्त की है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने पर्यटकों को होम क्वारंटाइन किए जाने की मांग की. जिससे मसूरी में संक्रमण फैलने से रोका जा सके.
कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि अन्य राज्यों से मसूरी आने वाले पर्यटकों द्वारा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यटक न तो मास्क पहन रहे हैं, न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. जिस कारण मसूरी में कोरोना महामारी फैलने की आशंका है. वहीं, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर ने भी पर्यटकों की आमद के बाद मसूरी में कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की.