उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेसी बोले भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी जनता, राहुल गांधी के हाथों में देगी देश की कमान

कांग्रेस के प्रत्याशी प्रीतम सिंह के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन मसूरी के कांग्रेस भवन में किया गया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश की जनता इस बार कांग्रेस पार्टी को देश की सत्ता की चाबी सौंपने जा रही है.

चुनावी कार्यालय

By

Published : Mar 28, 2019, 10:32 PM IST

मसूरीः मसूरी में टिहरी लोकसभा सीट के कांग्रेस के प्रत्याशी प्रीतम सिंह के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन मसूरी के कांग्रेस भवन में किया गया. चुनावी कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल और कांग्रेस नेता गोदावरी थापली ने संयुक्त रुप से रिबन काटकर किया.

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि देश की जनता मोदी सरकार का असली चेहरा देख चुकी है.

इस मौके पर कांगेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए. इस मौके कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश की जनता इस बार कांग्रेस पार्टी को देश की सत्ता की चाबी सौंपने जा रही है.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने देश की जनता से चुनाव के समय बड़े वादे करके गुमराह करने का काम किया है. आज देश की जनता मोदी सरकार का असली चेहरा देख चुकी है ओर सवाल कर रही है कि देश के प्रत्येक नागरिक के खाते में आने वाले 15 लाख रुपए, 2 करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देने ,देश में से गरीबी को हटाने, महंगाई को कम करने जैसे अनेक वादों का क्या हुआ, आखिर यह सब वादे कब पूरे होंगे.


कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश की जनता सब समझ चुकी है. वह मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बहकावे में नहीं आने वाली है. जनता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय राहुल गांधी पर विशवास कर उनके हाथों में देश की कमान देने का मन बना लिया है. जनता कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाकर राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगी.

यह भी पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- राहुल देश को नया झुनझुना दे रहे हैं

जिसे देश विकास की ओर अग्रसर हो सके. उन्होंने कहा कि हाल में 3 राज्यों में कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव के समय किये गए वादों को चुनाव जीतने के बाद 1 सप्ताह के अंदर ही पूरा कर दिया गया था जिसे साफ है कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है, न कि भारतीय जनता पार्टी की तरह जो चुनाव में जनता से बड़े-बड़े वादे करती है, परंतु धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आता

ABOUT THE AUTHOR

...view details