ऋषिकेश: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ट्विटर पर एक महिला द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किए जाने को लेकर कांग्रेसियों में खासा आक्रोश है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पोस्ट शेयर करने वाली महिला के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला का कहना है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली महिला के विरुद्ध ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर दी गई है.
राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट
पढ़ेंः CM त्रिवेंद्र ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात, लापता जवान की वापसी समेत कई मुद्दों पर चर्चा
जयेन्द्र रमोला ने कहा कि इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली महिला का ये काम दर्शाता है कि उनकी छोटी व ओछी मानसिकता है. उन्होंने मांग की कि इस प्रकार की टिप्पणी करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज ऋषिकेश कोतवाली में आपत्तिजनक और भद्दी पोस्ट शेयर करने वाली महिला के खिलाफ शिकायत पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है.