डोईवाला:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में महंगाई, बेरोजगारी और गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर सांकेतिक धरना- प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता बेरोजगारी, महंगाई और विकास की धीमी रफ्तार से परेशान हैं. वहीं राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. जिससे लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
वहीं, किसान नेता मनोज नौटियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र न तो नगर की सड़कों को दुरुस्त कर पा रही है न बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करा पा रही है. साथ ही महंगाई पर भी रोक लगाना अब सरकार के बस में नहीं है. नौटियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का काम अब केवल सीएए कानून के समर्थन में रैलियां करना ही रह गया है. राज्य में विकास कार्य करने के बजाए सूबे के सभी कैबिनेट मंत्री और सांसद घर-घर जा कर सिर्फ लोगों को सीएए की जानकारी दे रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर सीएम को आइना दिखाने का काम किया है.