उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन , CM त्रिवेंद्र पर साधा निशाना - डोईवाला हिंदी समाचार

डोईवाला के तहसील परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम त्रिवेंद्र पर जमकर निशाना साधा.

doiwala
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

By

Published : Jan 18, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 3:32 PM IST

डोईवाला:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में महंगाई, बेरोजगारी और गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर सांकेतिक धरना- प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता बेरोजगारी, महंगाई और विकास की धीमी रफ्तार से परेशान हैं. वहीं राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. जिससे लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

वहीं, किसान नेता मनोज नौटियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र न तो नगर की सड़कों को दुरुस्त कर पा रही है न बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करा पा रही है. साथ ही महंगाई पर भी रोक लगाना अब सरकार के बस में नहीं है. नौटियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का काम अब केवल सीएए कानून के समर्थन में रैलियां करना ही रह गया है. राज्य में विकास कार्य करने के बजाए सूबे के सभी कैबिनेट मंत्री और सांसद घर-घर जा कर सिर्फ लोगों को सीएए की जानकारी दे रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर सीएम को आइना दिखाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: खाद्य आयोग अध्यक्ष ने स्कूलों और सस्ते गल्ले की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजवीर खत्री ने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ कोरी घोषणाएं कर रही है. उधर जनता महंगाई की मार, गन्ना किसान गन्ने के भुगतान और युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम को एक मुद्दा मिल गया है, जिसको लेकर वो आए दिन रैली कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर मोर्चा खोल दिया है.

Last Updated : Jan 18, 2020, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details