देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना बढ़कर आ रहे हैं. सरकार बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है. फिर भी कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना पीड़ित मरीज को समय पर इलाज नहीं मिलने का आरोप लगाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है.
दरअसल कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एश्ले हॉल चौक पर बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. उनका कहना है कि वर्तमान में कोरोना महामारी अपने चरम पर है. प्रदेश के दून मेडिकल कॉलेज और एम्स को कोविड अस्पताल बनाया तो गया है, लेकिन वहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं वर्तमान में चरमरा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि दोनों अस्पतालों में एक्सरे, सीटी स्कैन सहित अन्य उपकरण कई महीने से बंद पड़े हुए हैं और प्राइवेट डाइग्नोस्टिक सेंटर लोगों ने मनमाना पैसा वसूल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रिक्तियां भरने वाला आयोग खुद है 'खाली', सरकार से ढांचा संशोधन की मांग