उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ढोल बजाते हुए PWD कार्यालय में गरजे कांग्रेसी, विभाग के कारनामों का ETV भारत ने किया था पर्दाफाश

ऋषिकेश में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसे लेकर कांग्रेसी लोनिवि के खिलाफ भड़क गए हैं. पूरा मामला एम्स ऋषिकेश रोड पर गड्ढा होने और इंटर लॉकिंग टाइल्स पर डामरीकरण से जुड़ा है.

Rishikesh Congress Protest
लोनिवि कार्यालय में गरजे कांग्रेसी

By

Published : May 19, 2023, 7:14 PM IST

Updated : May 19, 2023, 8:36 PM IST

ढोल बजाते हुए PWD कार्यालय में गरजे कांग्रेसी

ऋषिकेशःईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने एम्स ऋषिकेश रोड पर गड्ढा होने और इंटर लॉकिंग टाइल्स पर डामरीकरण की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसका संज्ञान अब लोनिवि के अफसरों ने ले लिया है. उधर, खबर दिखाए जाने के बाद कांग्रेसी भी मामले को लेकर मुखर हो गए हैं. आज कांग्रेसी लोक निर्माण विभाग के दफ्तर पहुंचे और ढोल बजाकर प्रदर्शन किया. साथ ही लापरवाही बरतने वाली अधिकारियों और ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की.

गौर हो कि बीती रोज ईटीवी भारत ने 'ऋषिकेश में PWD का अजब खेल, इंटर लॉकिंग टाइल्स पर डाला डामर, मंत्री महाराज तक पहुंचा मामला' हेडलाइन से खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर को दिखाए जाने के बाद कांग्रेसी लोक निर्माण विभाग के खिलाफ भड़क गए हैं. आज कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन के निकट लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंचे. जहां कांग्रेसी चैनल गेट को खोलकर कार्यालय के अंदर दाखिल हो गए. जहां उन्होंने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

वहीं, मौके पर अधिकारियों के न मिलने पर कांग्रेसियों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. कार्यालय घेराव की सूचना पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मौके पर पहुंचे. कांग्रेसियों ने एम्स रोड पर दो करोड़ के डामरीकरण के बाद हुए गड्ढे को लेकर सवाल किया. इंटर लॉकिंग टाइल्स के ऊपर भी डामरीकरण करने को लेकर कई तरह के सवाल पूछ डाले.
ये भी पढ़ेंःकुछ दिन भी नहीं टिक पाई दो करोड़ में बनी PWD की सड़क, पोल खुली तो इस विभाग पर मढ़ दिया दोष

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि पहले तो लोक निर्माण विभाग ने ठीक ठाक एम्स रोड पर डामरीकरण कर करोड़ों रुपए खर्च कर दिया. उसमें भी गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा. नतीजा ये रहा कि डामरीकरण होने के दो दिन बाद ही सड़क पर गड्ढा हो गया. लाखों रुपए के इंटर लॉकिंग टाइल्स पर ही डामरीकरण कर दिया. यह सीधे जनता के खून पसीने की कमाई को बर्बाद करना है.

लोनिवि अधिकारियों का मिला ये जवाबःकांग्रेसियों को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इंटर लॉकिंग टाइल्स के ऊपर डामरीकरण किए जाने का मामला संज्ञान में आया है. मामले में विभाग की ओर से जांच शुरू कर दी गई है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अधिशासी अभियंता के जवाब सुनने के बाद कांग्रेसियों ने मामले में जल्द से जल्द जांच पूरी कर लापरवाह अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है आज ढोल बजाकर विभाग को जगाने की कोशिश की है, जरूरत पड़ी तो कांग्रेसी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे.

Last Updated : May 19, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details