उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, कहीं पहनी प्याज की माला तो कहीं किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ - protest against bjp government

बीजेपी सरकार पर जनविरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया. विकासनगर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गले में प्याज की माला पहनकर अपना विरोध जताया तो मसूरी में बीजेपी सरकार के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया.

congress workers
कांग्रेस का धरना

By

Published : Dec 9, 2019, 7:23 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 10:55 PM IST

विकासनगर/मसूरी: देश में आर्थिक मंदी, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, गिरती विकास दर और बढ़तीआपराधिक घटनाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशभर में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ सड़क पर हल्ला बोला. विकासनगर में कांग्रेसी नेताओं ने गले में प्याज की माला पहनकर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर कोसा तो मसूरी में कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया.


विकासनगर में प्याज की माला पहनकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन
विकसनगर तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कांग्रेसजनों ने बढ़ती प्याज की कीमतों को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया. गले में प्याज की माला पहनकर कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार को कोसा. कहा कि देश का गरीब आदमी महंगाई से और युवा बेरोजगारी से त्रस्त है. व्यापारी वर्ग आर्थिक मंदी झेल रहा है. समाज का प्रत्येक वर्ग भाजपा शासन में त्रस्त हो चुका है.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. लगभग हर प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. इस तरह की आपराधिक घटनाओं से महिलाओं में भय का माहौल है. लेकिन, भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार जन सरोकारों के प्रति संवेदनहीन हो चुकी है. पूर्व विधायक नवप्रभात ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार जनविरोधी नीतियां अपना रही है. जिस कारण आज देश में बेरोजगारी, महंगाई और अपराध चरम पर हैं. नवप्रभात ने कहा कि सरकार की देशविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेसी 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित महारैली के लिए एकजुट होंगे.

पढ़ेंः चारधाम श्राइन बोर्ड के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों ने फिर भरी हुंकार, पुलिस ने रोका तो बैठ गए सड़क पर

मसूरी में सरकार के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते देश का बंटाधार करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया. देश की जीडीपी दर लगातार घट रही है. प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और महंगाई के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मसूरी झूलाघर चौक पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया.

पढ़ेंः THDC के मुद्दे से गरमाया सदन, कांग्रेसियों ने पुतला जलाकर जताया विरोध

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 5 साल के कार्यकाल में कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे जनता को राहत मिली हो. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण देश में कई उद्योग चौपट हो गए हैं. लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा आमजन की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी.

Last Updated : Dec 9, 2019, 10:55 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details