उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजीव त्यागी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि - Dehradun news

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता स्वर्गीय राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन से उत्तराखंड कांग्रेस में भी शोक की लहर है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज नेशविला रोड पर स्वर्गीय राजीव त्यागी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

etv bharat
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजीव त्यागी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 13, 2020, 5:31 PM IST

देहरादून:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्गीय राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन से उत्तराखंड कांग्रेस में शोक की लहर है. आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशविला रोड पर स्वर्गीय राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व संयोजक मोहन कुमार काला ने कहा कि राजीव त्यागी का जाना पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है. कांग्रेस कार्यकर्ता उनके द्वारा किए गए पार्टी हितों के कार्यों को सदैव याद रखेंगे, और उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को दु:ख सहने की ताकत प्रदान करे. पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनका विशेष योगदान पार्टी कभी भुला नहीं सकती है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राजीव त्यागी के निधन पर जताया शोक

बता दें कि स्वर्गीय राजीव त्यागी बुधवार 12 अगस्त को उनको दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. निधन से कुछ समय पहले तक वे एक टीवी चैनल पर डिबेट कर रहे थे. डिबेट खत्म होते ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें तुरंत गाजियाबाद स्थित यशोदा हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details