देहरादून:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्गीय राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन से उत्तराखंड कांग्रेस में शोक की लहर है. आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशविला रोड पर स्वर्गीय राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व संयोजक मोहन कुमार काला ने कहा कि राजीव त्यागी का जाना पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है. कांग्रेस कार्यकर्ता उनके द्वारा किए गए पार्टी हितों के कार्यों को सदैव याद रखेंगे, और उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को दु:ख सहने की ताकत प्रदान करे. पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनका विशेष योगदान पार्टी कभी भुला नहीं सकती है.