देहरादून: कांग्रेस प्रदेश महामंत्री याकूब सिद्दीकी की टिहरी पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हैं. जिसके कारण आज सभी कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार को एक ज्ञापन सौंपा.
डीजीपी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि नई टिहरी में स्थानीय व्यवसायियों द्वारा नगर पालिका परिषद के अनुमति के बाद अस्थाई रोजगार के लिए फड़ लगाकर सीजनल व्यवसाय किया जाता रहा है, इसी कड़ी में नई टिहरी निवासी अब्बास सिद्दीकी द्वारा नगर पालिका परिषद से अनुमति प्राप्त करके फड़ लगाई गई थी. मगर, 29 नवंबर को स्थानीय पुलिस ने बाजार में लगाई गई सभी फड़ों पर कार्रवाई न करते हुए केवल अब्बास सिद्दीकी की फड़ पर कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिसकर्मियों ने अब्बास सिद्दीकी के साथ गाली गलौज करते हुए फड़ हटाने को कहा. अब्बास सिद्दीकी की तरफ से नगर पालिका परिषद की विधिवत अनुमति दिखाये जाने के बावजूद पुलिसकर्मी मानने को तैयार नहीं हुए. वे गाली गलौज करते हुए वहां से उन्हें मारते पीटते थाने ले जाने लगे.
पढ़ें-बर्फबारी से पहले प्रशासन ने कसी कमर, समय पर हो रही राशन की सप्लाई
जब मौके पर उनके बड़े भाई और कांग्रेस पार्टी के महामंत्री याकूब सिद्दीकी पहुंचे तो उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई. पुलिस ने अब्बास सिद्दीकी की भी एक नहीं सुनी और अब्बास सिद्धकी को थाने ले गये. उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दिया गया. इसके बाद 2 दिसंबर की रात टिहरी थाने की पुलिस ने देहरादून पुलिस को बिना अपनी आमद दर्ज कराए शिमला बाईपास पहुंची. जहां से याकूब सिद्दीकी को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया.