उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र ने राहुल गांधी को बताया 'बेरंग फूल', कांग्रेसियों को दिलाई BJP की सदस्यता

लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं के दलबदल का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में डोइवाला में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस के एक दर्जन से अधिक पदाधिकारी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रसी.

By

Published : Mar 17, 2019, 6:31 PM IST

डोइवाला: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं के दलबदल का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में डोइवाला में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस के एक दर्जन से अधिक पदाधिकारी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि राहुल गांधी बेरंग फूल है, जो छाप नहीं छोड़ सकते. साथ ही उन्होंने कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत के साथ जीतेगी.

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रसी.

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि एक दर्जन से अधिक पदाधिकारियों के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि इनके साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. जिससे लोकसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत के साथ जीतेगी.

पढ़ें:हाई अलर्ट पर कॉर्बेट नेशनल पार्क, कर्मचारियों की होली पर छुट्टीयां निरस्त

इस दौरान राहुल देहरादून में हुए राहुल गांधी की रैली पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राहुल गांधी बेरंग फूल की तरह हैं, जिसमें कोई रंग ही नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई फूल तभी छाप छोड़ता है जब उसमें कोई रंग हो. बेरंग फूल कोई छाप नहीं छोड़ता.

वहीं, मनीष खंडूड़ी के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मनीष खंडूड़ी कभी भी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नहीं रहे. उनको कोई जानता भी नहीं है और इससे पार्टी को कोई नुकसान नहीं होने वाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details