देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर देहरादून प्रदेश मुख्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कांग्रेस जनों ने देश के प्रति उनके योगदान को याद किया. कांग्रेस जनों का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी को देश के प्रति किए गए अभूतपूर्व कार्यों की वजह से याद किया जाता रहा है.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि इंदिरा गांधी का देश को परमाणु शक्ति से संपन्न करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के दो टुकड़े करने के लिए भी इंदिरा गांधी को जाना जाता है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी इंदिरा गांधी मजबूत हस्ताक्षर रही हैं. जबकि सत्ता पक्ष के प्रभावशाली नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लोकसभा में उन्हें दुर्गा कहकर संबोधित किया था.