उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला, लगाए नारे - देहरादून हिंदी समाचार

दिल्ली के लाल किले पर किसानों द्वारा उग्र आंदोलन किया गया. जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. लाठीचार्ज के खिलाफ देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका.

dehradun
केंद्र सरकार का पुतला दहन

By

Published : Jan 27, 2021, 2:55 PM IST

देहरादून: गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली में किसानों की तरफ से टैक्टर परेड निकाली गई थी. इस दौरान लाल किले पर जम कर बवाल हुआ जिस कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं, पुलिस द्वारा किसानों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एश्ले हॉल चौक पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.

केंद्र सरकार का पुतला दहन

कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा का कहना है कि यह एक सोचनीय प्रश्न है कि केंद्र में बैठी सरकार आखिर हिंदुस्तान की आवाम से क्या चाहती है? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को जनता ने देश की सत्ता संभालने का मौका दिया. लेकिन केंद्र सरकार उस ताकत का नाजायज फायदा उठा रही है. केंद्र सरकार आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों को सुनने के बजाए उन पर लाठियां बरसा रही है.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर उत्तराखंड यूथ कांग्रेस का विवादित ट्वीट, वायरल होते ही किया डिलीट

उन्होंने कहा कि हिंसा में जिनके नाम सामने आ रहे हैं, केंद्र सरकार उनके खिलाफ आखिर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? केंद्र की सरकार ये कह कर पल्ला झाड़ रही है कि किसानों के हितों को लेकर उन्होंने 60 दिन में 12 बैठकें की हैं. जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार सिर्फ किसानों के साथ बैठकें कर रही है. लेकिन उनकी बात मानने को जरा भी तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें: लाल किले से सामने आया दहलाने वाला वीडियो, पुलिस ने कूदकर बचाई जान

वहीं, कांग्रेस पार्टी का साफ तौर पर कहना है कि कांग्रेस, हिंसा के खिलाफ है. लेकिन किसानों की हर लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details