देहरादून: गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली में किसानों की तरफ से टैक्टर परेड निकाली गई थी. इस दौरान लाल किले पर जम कर बवाल हुआ जिस कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं, पुलिस द्वारा किसानों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एश्ले हॉल चौक पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा का कहना है कि यह एक सोचनीय प्रश्न है कि केंद्र में बैठी सरकार आखिर हिंदुस्तान की आवाम से क्या चाहती है? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को जनता ने देश की सत्ता संभालने का मौका दिया. लेकिन केंद्र सरकार उस ताकत का नाजायज फायदा उठा रही है. केंद्र सरकार आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों को सुनने के बजाए उन पर लाठियां बरसा रही है.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर उत्तराखंड यूथ कांग्रेस का विवादित ट्वीट, वायरल होते ही किया डिलीट