उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्याज की माला पहन कांग्रेसियों ने सरकार का किया विरोध - कांग्रेस कार्यकर्ता

प्याज और सब्जियों की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्याज की माला पहनकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेसियों ने सरकार का किया विरोध
कांग्रेसियों ने सरकार का किया विरोध

By

Published : Dec 4, 2019, 8:49 PM IST

देहरादून: देश में लगातार बढ़ रहे प्याज के दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने प्याज की मालाएं पहन कर मोदी सरकार का पुतला दहन किया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन में कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना भी मौजूद रहें.

बता दें कि, प्याज और सब्जियों की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्याज की माला पहनकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा ने कहा कि बीजेपी की सरकार के आने के बाद से महंगाई लगातार बढ़ रही है.

पढ़ें: BJP विधायक और मेयर में ठनी, शिलापट्ट पर नाम नहीं होने से हैं नाराज

प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसके कारण घर का बजट बिगड़ रहा है. उनका कहना है कि कांग्रेस की सरकार के समय प्याज पचास पार होते ही बीजेपी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने लगती थी, लेकिन आज खुद कीमतें नियंत्रित नहीं कर पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details