देहरादूनः कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी बंशीधर भगत का ऑडियो वायरल होने के बाद उनका विरोध तेज हो गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के गेट पर कांग्रेसी महिलाओं ने बंशीधर भगत का पुतला दहन किया और नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया.
महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश रमन ने कहा कि बीजेपी मंत्री बंशीधर भगत की ओर से एक महिला पर की गई अभद्र टिप्पणी संपूर्ण महिला जाति का अपमान है. बंशीधर भगत अकेले नेता नहीं है, जिन्होंने महिलाओं का अपमान किया है. इससे पहले भी बीजेपी के नेता मातृशक्ति का लगातार अपमान करते आ रहे हैं.
बंशीधर भगत के खिलाफ कांग्रेसी महिलाओं का फूटा आक्रोश. ये भी पढ़ेंःकैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का कथित ऑडियो वायरल, कार्यकर्ता पर कस रहे तंज
उन्होंने कहा कि बीजेपी मुख्यालय में एक महिला कार्यकर्ता ने बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाए थे. बंशीधर भगत ने महिलाओं की छवि को धूमिल करने का काम किया है. इससे पूर्व बीजेपी के नेता वरिष्ठ पत्रकार और केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर 20 महिला पत्रकारों की ओर से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए.
ये भी पढ़ेंःरात में दिया धरना, सुबह होते ही बंशीधर भगत ने मारी पलटी, दी ये सफाई
कांग्रेस की महिलाओं का कहना है कि बीजेपी नेताओं को महिलाओं के उत्पीड़न और कुत्सित मानसिकता रखने वालों के संरक्षक के रूप में देखा जाना चाहिए. बीजेपी नेताओं की इस प्रकार के बयानों से भारतीय जनता पार्टी की मातृशक्ति के प्रति घृणित मानसिकता उजागर होती है.