उत्तराखंड

uttarakhand

महंगाई के मुद्दे पर सड़क पर उतरी महिला कांगेस कार्यकर्ता, BJP पर लगाये गंभीर आरोप

By

Published : Feb 28, 2020, 10:42 PM IST

कांगेस कार्यकर्ता कमलेश रमन ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार मंहगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम हो चुकी है.

etv bharat
कांग्रेसी महिला कार्यकर्ता

देहरादून : केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस आक्रामक नजर आ रही है. इसी क्रम में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने मच्छी बाजार में बीजेपी सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया.

कांग्रेसी महिला कार्यकर्ताओं सरकार की नितियों के खिलाफ आक्रमक.

महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब जनता की कमर तोड़ दी है. सरकार ने रोडवेज किराया, भवन कर, बिजली, पानी के दामों में भारी बढ़ोत्तरी कर जनता को मंहगाई की मार झेलने पर मजबूर कर दिया है.

ये भी पढ़ें: केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में जुटा अल्पसंख्यक आयोग

कमलेश रमन ने कहा कि बीजेपी सरकार मंहगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम हो चुकी है. वह मंहगाई बढ़ाकर जनता का उत्पीड़न कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के शासन में मंहगाई आम आदमी के बर्दाश्त से बाहर होती जा रही है. मंहगाई पर नियंत्रण करने की बजाय केंद्र सरकार लगातार गरीबों को परेशान करने पर तुली है. वहीं, प्रदेश में शराब के दाम सस्ते करके राज्य सरकार भी युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने की तैयारी कर चुकी है.

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की इन जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details