देहरादून:केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून का कांग्रेस विरोध कर रही है. इसी कड़ी में आगामी 10 नवंबर को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के विधानसभा में ट्रैक्टर रैली निकालकर एक बार फिर विरोध दर्ज कराएंगे.
प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में तब तक आंदोलन जारी रखेगी, जब तक केंद्र सरकार इस काले कानूनों को वापस नहीं लेती है. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में 10 नवंबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की विधानसभा डोईवाला में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता ट्रैक्टर रैली के माध्यम से किसान विरोधी कानूनों के विरोध में हल्ला बोलेंगे.