उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 नवंबर को कृषि कानूनों पर बीजेपी को घेरने के लिए ट्रैक्टर रैली निकालेगी कांग्रेस

आगामी 10 नवंबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में कांग्रेस कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

ETV BHARAT
ट्रैक्टर यात्रा निकालेगी कांग्रेस

By

Published : Nov 7, 2020, 6:59 PM IST

देहरादून:केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून का कांग्रेस विरोध कर रही है. इसी कड़ी में आगामी 10 नवंबर को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के विधानसभा में ट्रैक्टर रैली निकालकर एक बार फिर विरोध दर्ज कराएंगे.

प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में तब तक आंदोलन जारी रखेगी, जब तक केंद्र सरकार इस काले कानूनों को वापस नहीं लेती है. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में 10 नवंबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की विधानसभा डोईवाला में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता ट्रैक्टर रैली के माध्यम से किसान विरोधी कानूनों के विरोध में हल्ला बोलेंगे.

सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने राज्य की जनता से कहा था कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा. लेकिन आज पौने चार साल से उत्तराखंड के किसान पीएम मोदी के उस वादे को पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :उत्तराखंड में प्लंबर के लिए सरकार का बड़ा प्लान, राज्य स्थापना पर होगी घोषणा

बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से लाए हुए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रही है. कांग्रेस इस कानून को किसानों के हित में नहीं बता रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details