देहरादून:प्रदेश में कांग्रेस पार्टी बीजेपी को घेरने की जुगत में लगी हुई है. वहीं कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ भाजपा सरकार के खिलाफ महंगाई और किसानों के मुद्दे को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने आगामी समय में राज्य भर के भीतर 6 जन आक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया है.
कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी, ठप पड़े विकास, किसानों की बदहाली जैसे मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैलियां निकालकर प्रदर्शन करने जा रही है. इसकी शुरूआत कांग्रेस पार्टी 14 मार्च को श्रीनगर गढ़वाल से करने जा रही है. वहीं 25 मार्च को हरिद्वार में रैली निकाली जाएगी, इसके अलावा उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रपुर में होने जा रही जन आक्रोश रैली की तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि उत्तराखंड की जनता बीते 4 सालों में वर्तमान भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त हो चुकी है.