देहरादून: कांग्रेस पार्टी आगामी 4 तारीख को केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति और धीमी गति से चल रहे टीकाकरण के विरोध में उत्तराखंड के राज्यपाल और जिलाधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित करने जा रही है. इसके तहत उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा. इसके अलावा कांग्रेसी कार्यकर्ता सभी जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी के माध्यम से भी राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित करेंगे.
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने बताया कि कांग्रेस एक देश एक दाम और शीघ्र वैक्सीनेशन की मांग को लेकर राष्ट्रपति से आग्रह करने जा रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की वैक्सीनेशन नीति के कारण लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है. ऐसे में भाजपा सरकार ने वैक्सीनेशन की योजना बनाने का अपना कर्तव्य ही भुला दिया है.