देहरादून: कांग्रेस अपनी परिवर्तन यात्रा के जरिए बीजेपी सरकार की विफलताओं को जनता के बीच लेकर जाएगी. कांग्रेस परिवर्तन यात्रा की शुरुआत तीन सितंबर से करने जा रही है. वहीं बीजेपी में इन प्रदेशभर में आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, जिस कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल में तंज कसा है.
उत्तराखंड में आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी माहौल गर्माने लगा है. कांग्रेस पार्टी 3 सितंबर को सीएम पुष्कर धामी के विधानसभा क्षेत्र खटीमा में शहीदों को नमन करते हुए परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. वहीं बीजेपी ने भी पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर से जन आशीर्वाद रैलियों का प्रथम चरण शुरू करने का एलान किया है.
पढ़ें-धन सिंह ही नहीं इन नेताओं के अजीब बयानों से भी हुई है उत्तराखंड की किरकिरी, लंबी है फेहरिस्त
भाजपा, कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर निशाना साध रही है तो कांग्रेस भी जन आशीर्वाद यात्रा पर तंज कस रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को प्रायश्चित बताया है. गोदियाल ने कहा कि भाजपा को तो प्रदेश के विकास के लिए काम करने चाहिए थे. आखिर अब वो किस बात की यात्रा निकाल रही है.