उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस का आपदा राहत में ढिलाई का आरोप, कल सांकेतिक उपवास

आपदा प्रभावितों तक सरकारी मदद न पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कल यानी गुरुवार को सांकेतिक उपवास पर बैठेगी. इस दौरान कांग्रेसी सचिवालय गेट के बाहर धरना देंगे. साथ ही आगे की रणनीति भी तैयार करेंगे. उनका कहना है कि सरकार ने अल्टीमेटम पूरा नहीं किया है.

ganesh godiyal
गणेश गोदियाल

By

Published : Oct 27, 2021, 7:09 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस सरकार पर आपदा प्रभावितों तक सरकारी मदद न पहुंचाने का आरोप लगा रही है. इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता कल यानी गुरुवार को सचिवालय देहरादून के गेट के बाहर सांकेतिक उपवास पर बैठने जा रहे हैं. सांकेतिक उपवास में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी शामिल होंगे. इस दौरान वे राज्य सरकार से जल्द प्रभावितों तक आर्थिक मदद पहुंचाने की मांग करेंगे.

गौर हो कि 17, 18 और 19 अक्टूबर को उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आई दैवीय आपदा के पीड़ितों और प्रभावितों के मामले में गणेश गोदियाल ने सरकार को 5 दिनों का अल्टीमेटम दिया था. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की ओर से 5 दिन का समय बीत जाने के बाद भी आपदा प्रभावितों की किसी प्रकार की सुध नहीं ली गई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दैवीय आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित और प्रभावितों से मुलाकात की थी, कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग करते हुए कहा था कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों और प्रभावितों को जल्द राहत पहुंचाई जाए. इसके लिए कांग्रेस ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया था.

ये भी पढ़ेंःप्रीतम ने आपदा से निपटने में सरकार को बताया फेल, बोले- शाह भी औपचारिकता कर गए

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि सरकार ने 5 दिन के बाद भी आपदा प्रभावितों के लिए कोई कदम नहीं उठाए. इसके विरोध में कल कांग्रेस जन राज्य की बीजेपी सरकार को जगाने के लिए सचिवालय गेट के बाहर सांकेतिक उपवास पर बैठने जा रहे हैं. बता दें कि कल सुबह 11:30 बजे कांग्रेस, पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में प्रदर्शन करने जा रही है. कल होने जा रहे सांकेतिक उपवास के दिन कांग्रेस पार्टी अपने आंदोलन की अग्रिम रणनीति भी तैयार करेगी.

ये भी पढ़ेंःहरीश रावत ने सरकार को आपदा प्रबंधन में बताया फेल, 28 अक्टूबर को प्रदर्शन का ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details