उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्थापना दिवस पर कांग्रेस चलाएगी खास अभियान, ये रहा पूरा प्लान - spokesperson Garima Mehra Dasoni

28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस है. यह दिन कांग्रेस के लिए काफी खास है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 28 दिसंबर के लिए 'सेल्फी विद तिरंगा' कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Congress Foundation Day
देहरादून न्यूज

By

Published : Dec 25, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 7:52 PM IST

देहरादून:कांग्रेस के लिए 28 दिसंबर का दिन बेहद खास है. इस दिन ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देश के आधार पर देशभर में कांग्रेस कुछ खास करने जा रही है. उत्तराखंड में भी कांग्रेस कमेटी ने 28 दिसंबर के लिए 'सेल्फी विद तिरंगा' कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस का स्थापना दिवस होने के चलते इस दिन कांग्रेस ने पार्टी की रीति-नीति को हर प्लेटफॉर्म पर पुरजोर तरीके से रखने का एक पूरा खाका तैयार किया है.

स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस चलाएगी खास अभियान.

उत्तराखंड कांग्रेस संगठन ने 28 दिसंबर के लिए कुछ खास प्लान किया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से राज्यभर में यात्राएं निकालने से लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीकों से पार्टी की रीति-नीतियों को आम जन तक पहुंचाने के कार्यक्रम तय किए गए हैं. एक तरफ पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकालने का कार्यक्रम बनाया है, तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया में भी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आम लोगों तक पहुंचें इसकी भी व्यवस्था की गई है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी के मुताबिक कांग्रेस के गठन का दिन हर कांग्रेसी के लिए बेहद खास है. इस दिन हर कांग्रेसी यह बताने की कोशिश करेगा कि इस देश की स्वतंत्रता से लेकर इसके विकास में कांग्रेस का कितना अहम योगदान रहा है. इसके साथ ही गरिमा ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को लेकर भी मोदी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.

पढ़ें- पीएम मोदी का किसानों से संवाद, ट्रांसफर किए ₹18 हजार करोड़

इस दिन के लिए सोशल मीडिया टीम ने भी खास तैयारी की है. पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को करीब दो मिनट के वीडियो तैयार कर अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अकाउंट पर डालने के लिए कहा गया है. इसमें कांग्रेसी नेताओं को पार्टी की नीतियों के बारे में बोलने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम भी इसके लिए प्रचार-प्रसार का पूरा होमवर्क कर रही है. 28 दिसंबर को सेल्फी विद तिरंगा हैशटैग चलाया जाएगा. साथ ही सभी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को तिरंगे के साथ फोटो और वीडियो बनाकर भी अपने अकाउंट में डालने होंगे.

Last Updated : Dec 25, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details