उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी चुनाव में 40 फीसदी महिला उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस, उत्तराखंड से भी उठी मांग

चुनावी साल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 40% महिला उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. जिसके बाद से ही उत्तराखंड महिला कांग्रेसियों ने भी प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में 40% महिला उम्मीदवारों की दावेदारी की मांग की है.

विधानसभा चुनाव-2022
विधानसभा चुनाव-2022

By

Published : Oct 20, 2021, 7:23 AM IST

Updated : Oct 20, 2021, 8:14 AM IST

देहरादून: 2022 में पांच राज्यों में चुनाव है, जिससे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज तक दी है. वहीं, चुनावी साल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 40% महिला उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. जिसके बाद से ही उत्तराखंड महिला कांग्रेसियों ने भी प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में 40% महिला उम्मीदवार उतारने की मांग तेज कर दी है.

यूपी चुनाव में 40 फीसदी महिला उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस.

प्रदेश कांग्रेस सचिव शांति रावत ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से उत्तर प्रदेश में महिलाओं को चुनावी रणनीति में उतारने को लेकर किए गए इस ऐलान की सराहना की है. साथ ही उम्मीद जताई है कि प्रदेश कांग्रेस भी इस बार आगामी 40% महिला उम्मीदवारों को आगामी विधानसभा चुनाव में चुनावी रणभूमि में उतारने पर विचार करें. उनके मुताबिक निश्चित तौर पर इस फैसले का उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड में भी पार्टी को लाभ मिलेगा.

पढ़ें:CM धामी ने आपदा प्रभावितों का जाना हाल, मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए देगी सरकार

दरअसल, जिस तरह से देश में महंगाई बढ़ रही है, उस पर नियंत्रण करने में महिला राजनेता विशेष योगदान दे सकती है. क्योंकि एक महिला ही होती है जो अपने घर का बजट चलाती है. उसके साथ ही वर्तमान समय में पार्टी में जिस तरह पुरुष कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं उसी तरह महिला कार्यकत्री भी पार्टी को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दे रही हैं.

इसी को देखते हुए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से 40 फीसदी महिला उम्मीदवार चुनावी रणभूमि में उतारने का ऐलान किया है. साथ ही यह नारा भी दिया है कि ' लड़की हूं लड़ सकती हूं'.

Last Updated : Oct 20, 2021, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details