देहरादून: 2022 में पांच राज्यों में चुनाव है, जिससे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज तक दी है. वहीं, चुनावी साल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 40% महिला उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. जिसके बाद से ही उत्तराखंड महिला कांग्रेसियों ने भी प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में 40% महिला उम्मीदवार उतारने की मांग तेज कर दी है.
प्रदेश कांग्रेस सचिव शांति रावत ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से उत्तर प्रदेश में महिलाओं को चुनावी रणनीति में उतारने को लेकर किए गए इस ऐलान की सराहना की है. साथ ही उम्मीद जताई है कि प्रदेश कांग्रेस भी इस बार आगामी 40% महिला उम्मीदवारों को आगामी विधानसभा चुनाव में चुनावी रणभूमि में उतारने पर विचार करें. उनके मुताबिक निश्चित तौर पर इस फैसले का उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड में भी पार्टी को लाभ मिलेगा.