देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022(Uttarakhand Assembly Election-2022)में कुछ ही वक्त बाकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट हुई हैं. वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि उत्तराखंड में पार्टी दिसंबर माह के आखिर तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी.
शुक्रवार को कांग्रेस ने 'उत्तराखंड की आवाज' कैंपेन(Uttarakhand Ki Awaaz Campaign)शुरू किया. इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने चुनाव की तैयारियों के संबंध में कहा कि कांग्रेस अपनी चुनावी रणनीति को लेकर हर एक मोर्चे पर काम कर रही है और लगातार पार्टी अपने कार्यों के साथ-साथ अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर समीक्षा कर रही है. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर लंबे समय से पार्टी में इंटरनल सर्वे चल रहा है. उन्होंने दावा किया है कि दिसंबर माह के आखिरी तक उत्तराखंड में कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी.
पढ़ें:आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं शुरू करेंगा उत्तराखंड दौरा, बीजेपी ने कसा तंज