देहरादून:29 नवंबर को उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र (winter session of uttarakhand assembly) आहूत होने जा रहा है. शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस सदन में जनहित से जुड़े मुद्दे उठाने की रणनीति बना रही है. सत्र के दौरान कांग्रेस बेरोजगारी, पलायन, बिगड़ती कानून व्यवस्था और आर्थिक स्थिति जैसे मसलों पर सरकार को सड़क से सदन तक घेरने का काम करेगी.
29 नवंबर से उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सरकार को घरने की तैयारी में जुटी कांग्रेस - Congress will raise public related issues
उत्तराखंड विधानसभा में 29 नवंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस ने सदन में सरकार को घेरने के लिए रणनीति बना रही है. कांग्रेस इस बार सरकार को सदन के भीतर अंकिता हत्याकांड, पलायन, बेरोजगारी, राज्य में बढ़ते अपराध और आर्थिक मुद्दों पर सरकार को घरने का काम करेगी.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह (Congress state spokesperson Sheeshpal Singh) ने कहा कि पार्टी बेरोजगारी, पलायन, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और आर्थिक स्थिति जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को सदन और सड़क पर घेरने का काम करेगी. कांग्रेस ने इसके लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) में वीआईपी का नाम अभी तक उजागर नहीं किया गया है. पुलिस की जांच अब तक कहां पहुंची है? अंकिता को न्याय मिलेगा या नहीं. इस पूरे प्रकरण को लेकर कांग्रेस सदन के अंदर सवाल उठाएगी.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा शासनकाल में बेरोजगारों की नौकरियां बेच दी गई है. इस सभी सवालों को कांग्रेस सदन में उठाने जा रही है. उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती मामले में बेरोजगार नौजवान ने फिजिकल में सौ नंबर और एनसीसी का सी सर्टिफिकेट होने के बावजूद आत्महत्या कर ली, प्रदेश में कानून व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है. इन सभी मुद्दों को कांग्रेस पार्टी प्रमुखता से उठाने जा रही है.