उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आयुष छात्रों की फीस वृद्धि मामले में कांग्रेस ने खोला मोर्चा, विधायकों से मांगा समर्थन - कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी

कांग्रेस पार्टी के पूर्व सचिव प्रकाश जोशी ने कहा कि तमाम छात्रों और अभिभावकों के बीच ये मुद्दा पहुंच चुका है. ऐसे में कांग्रेस भी इस आंदोलन को अपने मुकाम तक पहुंचाएगी. क्योंकि हाई कोर्ट के आदेशों के बावजूद निजी आयुष कॉलेज फीस वृद्धि कर मनमानी कर रहे हैं.

आयुष छात्रों की फीस वृद्धि मामले में कांग्रेस ने खोला मोर्चा

By

Published : Nov 12, 2019, 6:18 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 6:36 PM IST

देहरादूनः कांग्रेस पार्टी ने आयुष छात्रों की फीस वृद्धि के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष खंडूड़ी ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर विधिक राय भी ले रही हैं. जल्द ही राज्य के सभी 70 विधायकों को अनुरोध पत्र देकर सहयोग के लिए कहा जाएगा.

आयुष छात्रों की फीस वृद्धि मामले में कांग्रेस ने खोला मोर्चा

इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व सचिव प्रकाश जोशी ने कहा कि तमाम छात्रों और अभिभावकों के बीच ये मुद्दा पहुंच चुका है. ऐसे में कांग्रेस भी इस आंदोलन को अपने मुकाम तक पहुंचाएगी. क्योंकि हाई कोर्ट के आदेशों के बावजूद निजी आयुष कॉलेज फीस वृद्धि कर मनमानी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःखुशखबरी: प्रदेश में जल्द होगी 300 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती, प्रक्रिया हुई तेज

उन्होंने कहा कि आगामी 14 और 15 तारीख को सभी 70 विधायकों से इस मसले पर अनुरोध किया जाएगा. साथ ही सभी विधायक सीएम त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात करके फीस वृद्धि न करने निवेदन करेंगे. यदि उसके बावजूद भी इस मसले का समाधान नहीं निकला तो पूरे प्रदेश के छात्र पोस्टकार्ड के माध्यम से न्यायालय से गुहार लगाएंगे कि आपके आदेश का सरकार पालन नहीं कर रही है.

दरअसल, उत्तरांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध आयुष कॉलेजों द्वारा बढ़ाई गई फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने परेड ग्राउंड में धरना दे रखा है. वहीं, एनएसयूआई यूथ कांग्रेस सहित कांग्रेस पार्टी ने उनकी मांगों को जायज ठहराया. ऐसे में अब कांग्रेस ने इस मसले पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है.

Last Updated : Nov 12, 2019, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details