उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वुमन सेफ्टी को लेकर महिला कांग्रेस ने बुलंद की आवाज, देहरादून में करेगी प्रदर्शन, मिला हरीश रावत का साथ - women safety in uttarakhand

Uttarakhand Mahila Congress उत्तराखंड महिला कांग्रेस 19 दिसंबर को देहरादून में प्रदर्शन करने जा रही है. इस प्रदर्शन में महिला कांग्रेस उत्तराखंड में महिला सुरक्षा के मुद्दे को उठाएगी. वहीं, हरीश रावत ने भी प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही अत्याचार की घटनाओं पर बयान दिया है.

Etv Bharat
वुमन सेफ्टी को लेकर महिला कांग्रेस ने बुलंद की आवाज

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 18, 2023, 9:53 PM IST

देहरादून: प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ती अत्याचार की घटनाओं को लेकर कांग्रेस हमलावर है. इसी कड़ी में कांग्रेस 19 दिसंबर को भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता हिस्सा लेंगी. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई है.

कांग्रेस की महिलाएं प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश के नेतृत्व में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के खिलाफ एश्ले हॉल चौक पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य और भाजपा सरकार का पुतला दहन करने जा रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चिंता जाहिर की है. हरीश रावत ने कहा हल्द्वानी के बालिका सुधार गृह में जो कुछ सामने आया है वह चिंताजनक है. इसी तरह मुझे अन्य स्थानों से भी चिंता बढाने वाली सूचनाएं मिल रही हैं. उन्होंने कहा किरण भंडारी ,अंकिता भंडारी किरण नेगी के बाद संगम चट्टी के एक रिजॉर्ट में एक युवती आत्महत्या कर लेती है, इससे पहले दलित वर्ग की कुछ बेटियों के साथ बलात्कार की घटना हुई ,जो बहुत चिंता जनक है.हरीश रावत ने कहा देवभूमि में जब महिलाओं का अपमान होगा तो देवी दुर्गा हमसे रूठ जाएगी. अगर उत्तराखंड देवभूमि जैसे राज्य में महिलाओं पर उत्पीड़न इस सीमा तक बढ़ रहा है तो फिर यह बहुत चिंताजनक है.

पढे़ं-'उत्तराखंड में जल्द लागू होगा UCC, आनंद कारज एक्ट पर कैबिनेट ने लगाई मुहर', रुद्रपुर युवा सिख सम्मेलन में बोले धामी

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश ने कहा भाजपा शासन काल में महिलाओं पर लगातार उत्पीड़न ,अत्याचार दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं. हाल ही में ऋषिकेश के ढालवाला में एक युवती का शव बरामद हुआ. वहीं हल्द्वानी में बीते तीन से चार महीनों में तीन बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. उन्होंने कहा सरकार महिलाओं को संरक्षण देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. महिलाओं पर लगातार बढ़ते जा रहे अत्याचारों के खिलाफ कांग्रेस 19 दिसंबर को प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details