उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सब्जियों और दालों की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस मुखर, रविवार को करेगी पुतला दहन - पुतला दहन

देहरादून में रविवार को कांग्रेसी सब्जियों और दालों की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. साथ ही केंद्र सरकार का पुतला दहन करेंगे.

dehradun news
सब्जियों के दाम

By

Published : Jul 4, 2020, 6:49 PM IST

देहरादूनःपेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. वहीं, अब सब्जियों और दालों के दाम बढ़ने के विरोध में भी कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस ने रविवार को केंद्र सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन करने ऐलान किया है.

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. वर्तमान समय में महंगाई जिस तरह से बढ़ रही है, उसकी वजह से आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है. पेट्रोल-डीजल के बाद अब सब्जियों और दालों की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने देश की जनता से ये वादा किया था कि सरकार यदि सत्ता में आती है तो सौ दिन के भीतर महंगाई खत्म कर देगी, लेकिन महंगाई बढ़ती जा रही है.

सब्जियों के बढ़ती दाम को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने साइकिल पर सवार होकर किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग

उन्होंने कहा कि एक तरफ आम जनता कोरोना महामारी से त्रस्त है तो दूसरी ओर महंगाई के बोझ तले दब रहा है. बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए रविवार को महानगर कांग्रेस की ओर से प्रदेश मुख्यालय में केंद्र सरकार का पुतला दहन करते हुए प्रदर्शन किया जाएगा. बता दें कि कांग्रेस तेल के दाम बढ़ने का लगातार विरोध कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद भी केंद्र सरकार तेल के दाम बढ़ा रही है, जिसकी वजह से दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details