देहरादून:उत्तराखंड में कांग्रेस नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संभलने का मौका भी नहीं देना चाहती है. यहीं कारण है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होते ही कांग्रेस ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की घेराबंदी शुरू कर दी है. आज सात जुलाई को कांग्रेस प्रदेशभर में बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुआई में आज पार्टी कार्यकर्ता सभी जिला और शहर मुख्यालयों पर महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा और किसान बदहाली समेत अन्य मामलों पर आंदोलन करेंगे. कांग्रेस ने आज सरकार के पुतला दहन का कार्यक्रम रखा है.
कांग्रेस का कहना है कि ये सरकार हर मामले में नाकाम साबित हुई है. इसीलिए सरकार को नींद से जगाने और चुनाव से पहले जनता को सरकार की नाकामियां बताने के लिए चरणबद्ध तरीके के आंदोलन करेगी. जिसकी शुरुआत आज से हो रही है. सात जुलाई को प्रदेशभर में सरकार का पुतला दहन करने के बाद कांग्रेस 10 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास का घेराव करेगी.