ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी को घेरने में जुटी कांग्रेस, आज सरकार के खिलाफ विपक्ष का हल्लाबोल - कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

उत्तराखंड कांग्रेस आज प्रदेशभर में बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. बेरोजगारी और महंगाई समेत तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने आज सरकार के पुतला दहन का कार्यक्रम रखा है.

Congress
Congress
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 1:01 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कांग्रेस नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संभलने का मौका भी नहीं देना चाहती है. यहीं कारण है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होते ही कांग्रेस ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की घेराबंदी शुरू कर दी है. आज सात जुलाई को कांग्रेस प्रदेशभर में बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुआई में आज पार्टी कार्यकर्ता सभी जिला और शहर मुख्यालयों पर महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा और किसान बदहाली समेत अन्य मामलों पर आंदोलन करेंगे. कांग्रेस ने आज सरकार के पुतला दहन का कार्यक्रम रखा है.

कांग्रेस का कहना है कि ये सरकार हर मामले में नाकाम साबित हुई है. इसीलिए सरकार को नींद से जगाने और चुनाव से पहले जनता को सरकार की नाकामियां बताने के लिए चरणबद्ध तरीके के आंदोलन करेगी. जिसकी शुरुआत आज से हो रही है. सात जुलाई को प्रदेशभर में सरकार का पुतला दहन करने के बाद कांग्रेस 10 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास का घेराव करेगी.

पढ़ें-नए मुख्यमंत्री के खिलाफ कांग्रेस की मोर्चाबंदी, 10 जुलाई को सीएम आवास का घेराव

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अब एक साल से भी कम का वक्त रह गया है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुटे हुए है. एक तरफ जहां प्रदेश के नए मुखिया पुष्कर सिंह धामी इतने कम समय में जनता के बीच अपनी पैठ बढ़ाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं कांग्रेस अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने में जुटी हुई है.

बीजेपी ने चार महीने के अंदर प्रदेश में तीन बार मुख्यमंत्री बदले हैं. इस मुद्दे को भी कांग्रेस हर हाल के भुनाने की कोशिश में लगी हुई है. कांग्रेस अब सरकार के घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. गौरतलब हो कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में 70 में से मात्र 11 सीटों पर अपनी जीत दर्ज करा पाई थी. वहीं बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से साथ 53 सीटें जीतकर सत्ता में आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details