उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

1 फरवरी से कांग्रेस का हल्लाबोल, हावी ब्यूरोक्रेसी को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी - uttarakhand news

उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस 1 फरवरी से हावी ब्यूरोक्रेसी और प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ हल्लाबोल करने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह इसकी शुरुआत रुद्रपुर की एक जनसभा से करेंगे.

dehradun
ब्यूरोक्रेसी हावी

By

Published : Jan 25, 2020, 7:07 PM IST

देहरादून:कांग्रेस पार्टी 1 फरवरी को सरकार के खिलाफ उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर से मोर्चा खोलने जा रही है. प्रदेश में हावी ब्यूरोक्रेसी और प्राधिकरण द्वारा जो खेल खेला जा रहा है. उसको लेकर कांग्रेस जल्द ही सरकार को घेरने के लिए सड़कों पर उतरने जा रही है. 1 फरवरी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह इसका शंखनाद रुद्रपुर से करने जा रहे हैं.

सरकार पर ब्यूरोक्रेसी हावी.

उत्तराखंड में ब्यूरोक्रेसी हावी का आरोप सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियो के द्वारा क़ई बार लगाया गया है, लेकिन अब विपक्ष भी इसे दोहराने लगा है. पूर्व मंत्री और कांग्रेसी नेता तिलक राज बहेड़ ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों पर इतने हावी हो गए हैं कि वह उनकी सुनने को तैयार नहीं. जब सत्ता पक्ष के माननीयों की ये हालत है तो विपक्ष की कौन अधिकारी सुन रहा है.

ये भी पढ़े: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने की नई कार्यकारिणी की घोषणा

वहीं, तिलक राज बहेड़ ने प्राधिकरण पर लूट खसोट करने का आरोप लगाया और कहा कि एक तरफ त्रिवेंद्र सरकार जीरो टॉलरेंस की बात कह करती है. वहीं, दूसरी ओर प्राधिकरण द्वारा सभी जगह भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में हावी ब्यूरोक्रेसी और प्राधिकरण द्वारा जो खेल खेला जा रहे हैं उसके खिलाफ जल्द ही कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. 1 फरवरी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह रुद्रपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और ब्यूरोक्रेसी के खिलाफ बिगुल फूंकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details