देहरादून:कांग्रेस पार्टी 1 फरवरी को सरकार के खिलाफ उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर से मोर्चा खोलने जा रही है. प्रदेश में हावी ब्यूरोक्रेसी और प्राधिकरण द्वारा जो खेल खेला जा रहा है. उसको लेकर कांग्रेस जल्द ही सरकार को घेरने के लिए सड़कों पर उतरने जा रही है. 1 फरवरी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह इसका शंखनाद रुद्रपुर से करने जा रहे हैं.
उत्तराखंड में ब्यूरोक्रेसी हावी का आरोप सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियो के द्वारा क़ई बार लगाया गया है, लेकिन अब विपक्ष भी इसे दोहराने लगा है. पूर्व मंत्री और कांग्रेसी नेता तिलक राज बहेड़ ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों पर इतने हावी हो गए हैं कि वह उनकी सुनने को तैयार नहीं. जब सत्ता पक्ष के माननीयों की ये हालत है तो विपक्ष की कौन अधिकारी सुन रहा है.