उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी 'आग', सोमवार को कांग्रेस का हल्लाबोल - पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों का विरोध

एक तरफ जनता कोरोना महामारी से लड़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ उस पर महंगाई की मार पड़ रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को कांग्रेस बढ़ती किमतों के विरोध में विरोध-प्रदर्शन करने जा रही है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jun 28, 2020, 6:04 PM IST

देहरादून:पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस सोमवार को पूरे उत्तराखंड में धरना-प्रदर्शन करने जा रही है. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.

देहरादून कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि आज महंगाई चरम पर पहुंच गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से वादा किया था कि, यदि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार बनी तो वे 100 दिनों में महंगाई को खत्म कर देंगे. लेकिन बीजेपी सरकार के कार्यकाल में इसका उल्टा हो रहा है.

सोमवार को कांग्रेस का हल्लाबोल

पढ़ें-कोविड-19 से निगमों के रेवेन्यू को लगा झटका, करोड़ों का नुकसान

लालचंद शर्मा ने कहा कि आज पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं. लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. केंद्र सरकार को जगाने के लिए सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करेंगे.

बता दें कि शुक्रवार को भी उत्तराखंड कांग्रेस ने देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. हालांकि तब प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के सात नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details