देहरादून: हरिद्वार कुंभ टेस्ट फर्जीवाड़ा (kumbh corona fake test) के जरिए कांग्रेस ने अब सरकार (BJP government) के घेरना शुरू कर दिया है. इस मामले पर जहां शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने हरिद्वार के गंगा घाट पर एक दिन का सांकेतिक उपवास रखकर सरकार को घेरने की कोशिश की, तो वहीं आगामी 27 जून को कांग्रेस प्रदेशभर में इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ आंदोलन (congress protest) करेगी.
2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम का वक्त है. ऐसे में जहां सरकार जनता को अपने विकास कार्य गिनाने में लगी हुई है तो वहीं विपक्ष बीजेपी सरकार की विफलताओं को जनता के सामने लाने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है. हरिद्वार कुंभ टेस्ट फर्जीवाड़ा इन दिनों उत्तराखंड की सियासत में गूंज रहा है. बीजेपी संगठन और सरकार जहां इस मामले में अपना बचाव करते हुए दिख रहे हैं तो वहीं कांग्रेस उन्हें घेर रही है.
पढ़ें-Kumbh covid test fraud: कांग्रेस ने की HC के जज की देखरेख में जांच की मांग
शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने हरिद्वार में हरकी पैड़ी के सुभाष घाट पर एक दिन का सांकेतिक उपवास रखकर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं अब कांग्रेस 27 जून को प्रदेशभर में हरिद्वार कुंभ टेस्ट फर्जीवाड़ा को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी.